मस्सों से बचने के लिए कुछ आसान घरेलू उपचार

शरीर पर मस्से बहुत अजीब लगते है वैसे तो कोई तकलीफ़ नहीं देते लेकिन ये शरीर खासकर चेहरे की सुंदरता को भी बिगाड़ देते हैं। अक्सर अपने-आप समाप्त हो जाते हैं ।इसको काटने और फोड़ने के कारण इस का वायरस शरीर के अन्य हिस्सों में भी फैल जाते है जिसके कारण और ज्यादा  हो जाते हैं। गर्दन,हाथ,पीठ ,चिन,पैर आदि शरीर के किसी भी जगह हो सकते हैं।
* आलू काटकर तुरंत उसकी फ़ांक को रगडनी चाहिये। ऐसा दिन में 3 से 4 बार करें ।
* केले के छिलके का भीतरी हिस्सा इस पर रगडें।
* अलसी के बीजों को पीस कर इसमें तेल और शहद मिलाएं और फिर इसे मस्से पर लगा लें ऐसा 4 - 5 दिन नियम से करें।
* खट्टे सेब लेकर उनका जूस निकाल के उसे दिन में कम से कम तीन बार  इस पर लगाइए। धीरे-धीरे झड़ जाएंगे।
* एक प्याज को लेकर उसके रस को सुबह शाम नियमित रूप से लगाने से समाप्त होते हैं।
* बेकिंग सोडा और अरंडी के तेल को रात में इस पर लगाकर सो जाइए, धीरे-धीरे समाप्त हो जाएंगे।
* रात को सोने से पहले और सुबह उठने के बाद मस्सों पर शहद लगाइए ।
* लहसुन की कली को छील कर उसे काटकर रगडि़ए, ताजा कटा हुआ अनानास लें कर उसे इस पर लगाएं| 

No comments:

Post a Comment

Information about Iron

  Google images लाल रक्त कोशिकाओं को खून में हीमोग्लोबिन बनाने के लिए लोहे की आवश्यकता रहती है। फेफड़ों से शरीर की कोशिकाओं और ऊतकों तक ऑक्सी...